रांची, 04जनवरी (वार्ता) देश के मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार झारखंड के दो दिवसीय दौरे पर आज देवघर एयरपोर्ट पर पहुंचे। इस दौरान मौके पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के.रवि कुमार, डीआईजी संथाल परगना अंबर लकड़ा, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा पुलिस अधीक्षक सौरभ, अनुमंडल पदाधिकारी श्री रवि कुमार के द्वारा पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया गया।
इसके अलावा एयरपोर्ट के बाहर मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार के आगमन पर पुलिस जवानों द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित