नयी दिल्ली , जनवरी 07 -- मुख्य निर्वाचन आयुक्त एवं अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र और चुनावी सहायता संस्थान (इंटरनेशनल आईडीईए) के अध्यक्ष ज्ञानेश कुमार ने बुधवार को यहां निर्वाचन सदन में भारत में जर्मनी के राजदूत डॉ. फिलिप एकरमैन से शिष्टाचार भेंट की। यह बैठक लोकतांत्रिक संस्थाओं को सुदृढ़ करने और चुनावी प्रक्रियाओं में अंतरराष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित की गयी थी।
मुलाकात के दौरान भारत और जर्मनी के बीच लोकतंत्र, स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव, चुनाव प्रबंधन, पारदर्शिता तथा मतदाता सहभागिता जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श किया गया। दोनों पक्षों ने चुनावी प्रणालियों में नवाचार, तकनीकी उपयोग और बेहतर वैश्विक विधियों को साझा करने की आवश्यकता पर बल दिया।
श्री कुमार ने भारत के विशाल और विविध लोकतांत्रिक ढांचे में निर्वाचन आयोग की भूमिका और चुनाव संचालन से जुड़े अनुभवों की जानकारी साझा की। वहीं, जर्मनी के राजदूत डॉ. एकरमैन ने लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं के सहयोग के महत्व का उल्लेख किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित