लखनऊ , नवंबर 08 -- उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने शनिवार को सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ वर्चुअल समीक्षा बैठक में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) की प्रगति की समीक्षा की।
श्री रिणवा ने निर्देश दिये कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने और हटाने की प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शी रखी जाये और अपात्र व्यक्ति सूची में न शामिल हों, सभी पात्र नागरिकों के नाम जोड़े जायें। सभी जिलों द्वारा राजनीतिक दलों से बैठक कर बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) नियुक्ति का अनुरोध किया गया।
अधिकांश जिलों में गणना प्रपत्र की छपाई पूर्ण, गणना प्रपत्र वितरण में धीमी प्रगति वाले कुछ जिलों (प्रयागराज, मेरठ, हरदोई, बहराइच, वाराणसी, बलरामपुर, सोनभद्र, गाजीपुर, देवरिया, अमरोहा, जौनपुर, फतेहपुर, गाजियाबाद, शाहजहांपुर, गोरखपुर, कासगंज, आगरा, उन्नाव, बदायूं, बांदा, हापुड़) को गति बढ़ाने के निर्देश दिये गये और 15 नवम्बर तक 100 प्रतिशत गणना प्रपत्र वितरण के निर्देश जारी किये गये।
मतदाता पोर्टल पर रिक्वेस्ट डालकर बीएलओ से सीधे बात कर सकेंगे। बीएलओ को 48 घंटे में प्रत्युत्तर देना अनिवार्य, सुविधा को 1950 हेल्पलाइन की तरह सक्रिय रखने के निर्देश दिया गया है। सभी जिलों में जिला सम्पर्क केन्द्र संचालित किये जा रहे हैं, जहां कॉल दर्ज कर मतदाताओं की जिज्ञासाओं का समाधान किया जाएगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने राजनीतिक दलों और मतदाताओं से सक्रिय सहयोग की अपील की।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित