हैदराबाद , दिसम्बर 19 -- भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) ज्ञानेश कुमार शुक्रवार को हैदराबाद पहुंचे। उनका हैदराबाद और श्रीसेलम में तीन दिन का कार्यक्रम है।

मुख्य चुनाव आयुक्त करीब दोपहर 12 बजे हैदराबाद हवाई अड्डे पर उतरे। उनका स्वागत तेलंगाना के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सी सुदर्शन रेड्डी तथा वरिष्ठ चुनाव अधिकारियों ने किया।

हैदराबाद प्रवास के दौरान ज्ञानेश कुमार रविंद्र भारती ऑडिटोरियम में तेलंगाना के बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) के साथ संवाद सहित आधिकारिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, उनके कुछ ऐतिहासिक और सार्वजनिक स्थलों के दौरा करने की भी उम्मीद है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित