दुमका , दिसम्बर 05 -- भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार सोमवार को अपने परिवार के साथ झारखंड के दुमका जिले में अवस्थित फौजदारी बाबा बासुकीनाथ धाम पहुंचे और पूर्ण विधि विधान के साथ जलाभिषेक किया और पूजा-अर्चना की।
पूजा के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्होंने बाबा से देश में सुख, समृद्धि और तरक्की की कामना की।
मुख्य चुनाव आयुक्त के बासुकीनाथ धाम में पूजा-अर्चना के उपरांत दुमका के उपायुक्त -सह- जिला निर्वाचन पदाधिकारी अभिजीत सिन्हा ने उनका स्वागत करते हुऐ उन्हें भेंट स्वरूप स्मृति चिन्ह प्रदान किया। इस मौके पर जिला प्रशासन के कई वरीय अधिकारी भी उपस्थित थे।इधर, मुख्य चुनाव आयुक्त के आगमन को लेकर बासुकीनाथ मंदिर में पहले से ही सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त कर दी गई थी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित