मुरैना , नवम्बर 10 -- मध्यप्रदेश में मुरैना कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ ने सोमवार को मुख्यालय पर अनुपस्थित पाए गए पांच पटवारियों सहित कुल दस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

जानकारी के अनुसार कलेक्टर श्री जांगिड़ ने आज अनुभाग स्तर पर पदस्थ तहसीलदारों और जनपद सीईओ के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने संबंधित पटवारियों और पंचायत सचिवों से उनके मुख्यालय पर उपस्थिति की जानकारी मांगी। जांच में पांच पटवारी, चार पंचायत सचिव और एक सहायक सचिव की लोकेशन मुख्यालय पर नहीं पाई गई।

कलेक्टर ने सभी अनुपस्थित कर्मियों के विरुद्ध तत्काल प्रभाव से निलंबन आदेश जारी कर दिए। बताया गया कि कलेक्टर श्री जांगिड़ ने पूर्व में निर्देश जारी किए थे कि सभी पटवारी, पंचायत सचिव और सहायक सचिव प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक अनिवार्य रूप से पंचायत मुख्यालय पर उपस्थित रहें। उक्त आदेश के अनुपालन की स्थिति की समीक्षा के लिए आज की गई वीडियो कांफ्रेंसिंग में अनुपस्थित पाए गए अधिकारियों-कर्मचारियों के खिलाफ यह कार्रवाई की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित