उज्जैन , अक्टूबर 15 -- मध्यप्रदेश के उज्जैन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 19 अक्टूबर को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में सिंगल क्लिक के माध्यम से किसानों को सोयाबीन फसल क्षतिपूर्ति की सहायता राशि वितरित करेंगे।

गौरतलब है कि हाल ही में उज्जैन जिले में अतिवृष्टि और जलभराव के कारण सोयाबीन की फसल को भारी नुकसान हुआ था। इस क्षति के मद्देनज़र मुख्यमंत्री डॉ. यादव प्रभावित किसानों को राहत राशि उनके खातों में सीधे हस्तांतरित करेंगे।

कार्यक्रम के अंतर्गत उज्जैन जिले के 1126 प्रभावित गांवों के किसानों को कुल दो अरब 65 करोड़ 20 लाख 68 हजार रुपये की राहत राशि का वितरण किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित