रांची, 07अक्टूबर (वार्ता) झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भारत के मुख्य न्यायाधीश सीजेआई बीआर गवई पर कथित तौर पर जूता फेंकने के मामले में इसे लोकतंत्र की आत्मा पर प्रहार बताया है।
श्री सोरेन ने आज अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा है"सीजेआई गवई जी पर हुआ हमला लोकतंत्र की आत्मा पर प्रहार है।
न्यायपालिका की गरिमा और स्वतंत्रता किसी भी लोकतांत्रिक व्यवस्था की आधारशिला है - उस पर हाथ उठाना राष्ट्र के संविधान पर हाथ उठाने जैसा है। मैं इस कायराना कृत्य की कड़ी निंदा करता हूँ।"ज्ञातव्य है कि सुप्रीम कोर्ट में भारत के मुख्य न्यायाधीश सीजेआई बीआर गवई के कोर्ट में सोमवार को कार्यवाही के दौरान एक वकील ने उन पर कथित तौर पर जूता फेंकने की कोशिश की थी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित