रांची , जनवरी 15 -- झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और गांडेय विधायक कल्पना सोरेन गुरुवार को स्विट्जरलैंड के सबसे बड़े शहर ज्यूरिख पहुंच गए।

ज्यूरिख एयरपोर्ट पर भारत के राजदूत मृदुल कुमार ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। मुख्यमंत्री 19 से 21 जनवरी तक दावोस में आयोजित होने वाले प्रतिष्ठित वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (डब्ल्यूईएफ) में भाग लेंगे।

स्विट्जरलैंड पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) पर अपनी प्रतिक्रिया साझा करते हुए लिखा, "भारतीय एंबेसडर मृदुल कुमार से मिलकर बहुत अच्छा लगा। मैं वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में झारखंड और भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए उत्सुक हूं, जो प्रकृति के साथ तालमेल बिठाकर समावेशी विकास पर केंद्रित है।"मुख्यमंत्री के साथ गांडेय विधायक कल्पना सोरेन भी मौजूद हैं। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री दावोस में आयोजित होने वाले विभिन्न वैश्विक सत्रों, गोलमेज बैठकों और निवेशकों से संवाद कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इस दौरान वे झारखंड की औद्योगिक संभावनाओं, खनिज संपदा, पर्यटन, हरित ऊर्जा, स्टार्टअप और इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े अवसरों को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित