चंडीगढ़ , जनवरी 06 -- हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी नौ जनवरी को फरीदाबाद जिला के दौरे पर रहेंगे। इस अवसर पर वे सूरजकुंड स्थित होटल राजहंस में आयोजित एक दिवसीय बजट पूर्व मंथन कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस कार्यक्रम का उद्देश्य राज्य के आगामी बजट को अधिक प्रभावी, समावेशी और विकासोन्मुख बनाना है।
एक सरकारी प्रवक्ता के अनुसार, मुख्यमंत्री की उपस्थिति में होने वाले इस बजट पूर्व मंथन को दो सत्रों में विभाजित किया गया है। पहले सत्र में उद्योग जगत से जुड़े प्रमुख प्रतिनिधियों, उद्यमियों और औद्योगिक संगठनों के साथ संवाद किया जाएगा। इसमें औद्योगिक विकास, निवेश प्रोत्साहन, रोजगार सृजन, स्टार्टअप्स और व्यापार से जुड़े मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी। दूसरे सत्र में हेल्थ केयर सेक्टर से जुड़े प्रख्यात विशेषज्ञों, चिकित्सकों और उद्यमियों के साथ विचार-विमर्श होगा। इस दौरान स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार, चिकित्सा ढांचे को मजबूत करने, नई तकनीकों के उपयोग और स्वास्थ्य क्षेत्र में निवेश बढ़ाने जैसे विषयों पर सुझाव लिए जाएंगे।
सरकार का उद्देश्य विभिन्न क्षेत्रों से प्राप्त सुझावों को आगामी बजट में शामिल कर राज्य के समग्र विकास को गति देना है। बजट पूर्व मंथन के माध्यम से सरकार जनहितकारी और दूरदर्शी बजट तैयार करने की दिशा में ठोस कदम उठाएगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित