जशपुर , अक्टूबर 23 -- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के गृह जिले जशपुर में पहाड़ी कोरवा युवती के साथ सामुहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। पहले तीन बदमाशों ने जबरन युवती को जंगल मे ले गये जहां जाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। उसके बाद बदमाशों ने युवती के सिर को पत्थल से कुचल दिया। जिसके बाद लहूलुहान हालत में बदमाशों ने डर से पीड़िता को ओमनी वाहन से अस्पताल पहुंचाया। यह पूरा मामला बगीचा थाना क्षेत्र का है।

पीड़िता के परिजनों ने आरोप लगाया है कि बदमाशों ने एफआईआर दर्ज नही कराने का धमकी दी थी। पीड़िता के पिता ने बगीचा थाने पहुंचकर तीनो बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित