शिलांग , दिसंबर 11 -- मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा ने गुरुवार को न्यू शिलांग टाउनशिप में भारत के सबसे बड़े निर्माणाधीन मावखानू फुटबॉल स्टेडियम का निरीक्षण किया। श्री संगमा के साथ राज्य के खेल और युवा मामलों के मंत्री वैलादमिकी शायला भी निर्माण स्थल पर मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मावखानू फुटबॉल स्टेडियम एक प्रतिष्ठित स्टेडियम होगा। उन्होंने कहा, "मेघालय फुटबॉल पसंद करने वाला राज्य है और यह स्टेडियम खेलों, खासकर फुटबॉल क्षेत्र के लिए एक बड़ा प्रोत्साहन और बढ़ावा होगा।"मुख्यमंत्री और अन्य लोगों ने स्टेडियम के नॉर्थ स्टैंड में नींव रखने के मौके पर कंक्रीट डाला जबकि फादर रिचर्ड माजॉ ने नयी संरचना पर भगवान के आशीर्वाद के लिए प्रार्थना करवाई।

उल्लेखनीय है कि गत 11 जुलाई केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 40,000 दर्शकों की क्षमता वाले मावखानू फुटबॉल स्टेडियम की नींव रखी थी। स्टेडियम के आधारभूत ढांचे, प्राकृतिक घास वाली पिच, सुरक्षा और बांस से प्रेरित डिजाइन फीफा की गाइडलाइंस के अनुसार ही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित