बेमेतरा,08अक्टूबर ( वार्ता ) मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान के तहत बेमेतरा जिले के साजा विकासखण्ड के शासकीय विद्यालयों में सामाजिक अंकेक्षण किया गया। इस पहल का उद्देश्य शिक्षा व्यवस्था में पारदर्शिता, जवाबदेही एवं सामुदायिक भागीदारी को मजबूत करना है।
जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला मिशन समन्वयक (समग्र शिक्षा) के नेतृत्व में गठित अंकेक्षण दल ने साजा ब्लॉक के विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया। इनमें कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय साजा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घोटवानी, बीजा और साजा सहित कई विद्यालय शामिल रहे।
अंकेक्षण के दौरान विद्यालयों की शैक्षणिक गुणवत्ता, शिक्षकों की उपस्थिति, शिक्षण पद्धति, विद्यार्थियों के सीखने के स्तर तथा संसाधनों के उपयोग की विस्तृत समीक्षा की गई। निरीक्षण टीम ने विद्यार्थियों से सीधे संवाद कर उनकी सीखने की क्षमता एवं अध्ययन सामग्री की उपलब्धता का भी मूल्यांकन किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित