रायपुर , दिसंबर 28 -- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राजधानी रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आज वर्ष 2026 के शासकीय कैलेंडर का विमोचन किया।

राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2026 को ''महतारी गौरव वर्ष'' के रूप में मनाया जा रहा है, जिसे केंद्र में रखकर यह कैलेंडर सशक्त एवं समृद्ध छत्तीसगढ़ के संकल्प को दर्शाता है।

कैलेंडर के मुख्य पृष्ठ पर प्रदेश के पाँच प्रमुख शक्तिपीठ-मां बमलेश्वरी (डोंगरगढ़), मां महामाया (रतनपुर), मां दंतेश्वरी (दंतेवाड़ा), मां चंद्रहासिनी (चंद्रपुर) और मां कुदरगढ़ी (सूरजपुर) के पावन धाम को प्रमुखता दी गई है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के छायाचित्र भी अंकित हैं। पृष्ठभूमि में सिरपुर और राजिम के मंदिर, आदिवासी संस्कृति, मधेश्वर पहाड़ तथा चित्रकोट जलप्रपात के आकर्षक ग्राफिकल चित्रण के माध्यम से छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक और प्राकृतिक विरासत को दर्शाया गया है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री साय ने कहा कि राज्य सरकार के लिए मातृशक्ति का सम्मान और सशक्तिकरण सर्वोच्च प्राथमिकता है। ''महतारी गौरव वर्ष'' महिलाओं के सम्मान, सुरक्षा और आर्थिक स्वावलंबन को समर्पित है। इसी भावना के अनुरूप तैयार किया गया यह शासकीय कैलेंडर महिला सशक्तिकरण, जनकल्याणकारी योजनाओं और राज्य की प्राथमिकताओं का सशक्त प्रतीक है।

कैलेंडर के मासिक पृष्ठों में विभिन्न योजनाओं और अभियानों को विषयानुसार स्थान दिया गया है। जनवरी में शक्तिपीठ दर्शन, फरवरी में राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो अभियान, मार्च में महतारी वंदन योजना, अप्रैल में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, मई में तेंदूपत्ता संग्रहण एवं चरण पादुका योजना, जून में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान, जुलाई में महिला मुखिया के नाम से पीडीएस राशन कार्ड व्यवस्था, अगस्त में रक्षाबंधन उत्सव, सितंबर में दीदी ई-रिक्शा सहायता योजना, अक्टूबर में शौर्य का सम्मान, नवंबर में 'सेवा ही संकल्प' और दिसंबर माह को महिला सशक्तिकरण की थीम पर प्रस्तुत किया गया है।

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, कैबिनेट मंत्री राजेश अग्रवाल, जनसंपर्क सचिव रोहित यादव, मुख्यमंत्री के सचिव राहुल भगत एवं आयुक्त जनसंपर्क रवि मित्तल उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित