रायपुर , नवंबर 24 -- छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज भारतीय सिनेमा के महान अभिनेता धर्मेंद्र देओल के निधन के समाचार को अत्यंत दुखद बताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी।

उन्होंने कहा कि धर्मेंद्र ने अपने सशक्त अभिनय, सहज व्यक्तित्व और असाधारण प्रतिभा के बल पर करोड़ों दर्शकों के दिलों में एक विशेष स्थान बनाया। उनका जाना भारतीय फिल्म जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है।

मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए शोक संतप्त परिजनों व प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं प्रकट की हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित