बेमेतरा 09अक्टूबर ( वार्ता ) छत्तीसगढ़ के बेमेतरा नगर में आगामी 09 अक्टूबर को प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के प्रस्तावित आगमन को लेकर जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधि तैयारियों में जुटे हुए हैं। मुख्यमंत्री साय बेमेतरा प्रवास के दौरान विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे तथा हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का लाभ प्रदान करेंगे।

मुख्यमंत्री के स्वागत एवं कार्यक्रम की तैयारियों का जायज़ा लेने आज बेमेतरा विधायक दीपेश साहू ने कार्यक्रम स्थल बेसिक स्कूल मैदान पहुँचे और व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों के साथ मुख्य मंच,हितग्राही दीर्घा, पत्रकार दीर्घा,वीआईपी बैठक, पार्किंग,सुरक्षा व्यवस्था, बैरिकेटिंग और विभागीय स्टॉलों की तैयारी की विस्तृत समीक्षा की।

विधायक दीपेश साहू ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्यक्रम को भव्य, सुव्यवस्थित और ऐतिहासिक स्वरूप में आयोजित किया जाए, ताकि मुख्यमंत्री साय के आगमन का अनुभव आम नागरिकों के लिए अविस्मरणीय बने।

इस अवसर पर उन्होंने कहा मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में प्रदेश में विकास कार्यों की नई गति आई है। बेमेतरा जिले में हो रहे विकास कार्य जनकल्याण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं। मुख्यमंत्री जी का यह दौरा बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के लिए सौभाग्य का अवसर है। मैं सभी नागरिकों से आग्रह करता हूँ कि इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर इसे सफल बनाएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित