नयी दिल्ली/ लखनऊ , अक्टूबर 25 -- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को यहां राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की।

अधिकारियों बताया कि मुख्यमंत्री की तीनों नेताओं के साथ ये मुलाकातें शिष्टाचार के नाते थीं।

श्री योगी आज ही राजधानी पहुंचे । दिन में उन्होंने दिल्ली के निकट ग्रेटर नोएडा में विकसित किये जा रहे नये अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया जो अब अपना अंतिम रूप ले रहा है।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री गाज़ियाबाद में रविवार को यशोदा मेडीसिटी के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे। इसका उद्घाटन राष्ट्रपति मुर्मु करेंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित