लखनऊ , नवंबर 11 -- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 28 नवंबर से 10 दिसंबर तक चेन्नई और मदुरई की मेजबानी में होने वाले जूनियर हॉकी विश्व कप की ट्रॉफी का बुधवार को यहां अनावरण करेंगे।
जूनियर हॉकी विश्वकप की यह ट्रॉफी अपने प्रमोशनल टूर के तहत देश के अलग-अलग शहरों में घूमते हुए कल यहां पहुंच रही है और लखनऊ में रुकने के बाद यह उदयपुर जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने सरकारी आवास में आयोजित एक खास समारोह में इस प्रतिष्ठित ट्रॉफी का अनावरण करेंगे।
अनावरण समारोह में खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव, हॉकी इंडिया के महासचिव भोला नाथ सिंह, हॉकी इंडिया के डायरेक्टर जनरल आर.के. श्रीवास्तव, खेल सचिव सुहास एल.वाई., खेल निदेशक डॉ. आर.पी. सिंह और उत्तर प्रदेश हॉकी के महासचिव रजनीश मिश्रा शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री आवास पर समारोह के बाद, ट्रॉफी को के.डी. सिंह बाबू स्टेडियम ले जाया जाएगा, जहां हॉकी खिलाड़ियों और फैंस को इसे देखने और इसके साथ सेल्फी लेने का मौका मिलेगा।
उल्लेखनीय है कि लखनऊ का इस टूर्नामेंट से एक गौरवपूर्ण जुड़ाव है - शहर ने 2016 में जूनियर हॉकी विश्व कप की मेजबानी की थी। उस एडिशन में, भारतीय जूनियर हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में बेल्जियम को हराकर घरेलू धरती पर विश्व चैंपियन का खिताब जीता था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित