पटना , नवंबर 27 -- बिहार के मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत की अध्यक्षता में बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन (बीपीएसएम) और भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम), बोधगया के बीच गुरुवार को एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए।

यह समझौता मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना का हिस्सा है,जिसका उद्देश्य प्रशासनिक सुधार, क्षमता निर्माण और नवाचार में पारदर्शिता को बढ़ावा देना है।

इस अवसर पर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने कहा कि यह एमओयू बिहार के प्रशासनिक ढांचे में सुधार लाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि इस पहल का मुख्य उद्देश्य प्रशासनिक स्तर पर युवा और अनुभवी विषय विशेषज्ञों को जोड़कर नीति निर्माण, कार्यान्वयन, और निर्णय प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी और प्रभावी बनाना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित