भोपाल , दिसम्बर 1 -- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने परमवीर चक्र से सम्मानित मेजर शैतान सिंह भाटी की जयंती पर उन्हें नमन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि मेजर भाटी ने 1962 के भारत-चीन युद्ध के दौरान रेजांग ला की लड़ाई में अपने साहसिक नेतृत्व से चीन की सेना के 1300 से अधिक सैनिकों को पीछे हटने पर मजबूर किया। उनका पराक्रम देशवासियों के लिए सदैव प्रेरणा स्त्रोत रहेगा। मेजर भाटी को इस लड़ाई में सर्वोच्च बलिदान के लिए मरणोपरांत परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित