सतना , अक्टूबर 19 -- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने चित्रकूट प्रवास के दौरान दीपावली मेला में मां मंदाकिनी के पंचवटी घाट पर दीपदान किया। उन्होंने प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना करते हुए दीपावली की शुभकामनाएं दीं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश की सनातन संस्कृति समृद्ध हो रही है। मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश सरकारें मिलकर चित्रकूट के आध्यात्मिक, पर्यटन और श्रद्धालु सुविधाओं के विकास के लिए अनेक कार्य कर रही हैं। उन्होंने कहा कि चित्रकूट का वैभव और गौरव आने वाले समय में और भी बढ़ेगा।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर श्रीराम के गुणों पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन किया, कलाकारों को प्रोत्साहित किया तथा बच्चों के बीच पहुंचकर मिष्ठान और उपहार वितरित किए। उन्होंने चित्रकूट के साधु-संतों से भेंटकर उनका सम्मान भी किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित