श्योपुर/मुरैना , दिसंबर 04 -- अंतरराष्ट्रीय चीता दिवस पर कूनो नेशनल पार्क में आज गुरुवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पारोंद क्षेत्र के विशेष रिलीज प्वाइंट से दक्षिण अफ्रीका मूल की मादा चीता वीरा और उसके दो नौ माह के शावकों को खुले जंगल में छोड़ा। तीनों चीतों के जंगल में प्रवेश करते ही कूनो के खुले क्षेत्र में चीतों की संख्या बढ़कर 19 हो गई।
रिलीज कार्यक्रम में मुख्य सचिव अनुराग जैन, प्रभारी मंत्री राकेश शुक्ला, वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार, अपर मुख्य सचिव अशोक वर्णवाल, कलेक्टर अर्पित वर्मा, पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार मध्यप्रदेश में कुल 32 चीते हैं, जिनमें से 29 कूनो में हैं। इनमें दक्षिण अफ्रीका से लाए गए 8 चीते और भारतीय भूमि पर जन्मे 21 शावक शामिल हैं, जबकि गांधी सागर क्षेत्र में 3 चीते विचरण कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कूनो आज अंतरराष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर चमक रहा है और चीतों की बढ़ती संख्या से रोजगार, पर्यटन और स्थानीय अर्थव्यवस्था को नया बल मिल रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए वन विभाग की टीम की सराहना की। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर चीता कैलेंडर, क्लीनिकल मैनेजमेंट ऑफ फ्री रेंजिंग चीता इन कूनो पुस्तक का विमोचन किया और पर्यटकों के लिए तैयार सुविनियर शॉप का लोकार्पण किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित