उज्जैन, 29 नवंबर 2025 (वार्ता) मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को उज्जैन प्रवास के दौरान अपने ही उज्जैन दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के बूथ क्रमांक 165 पर पहुँचकर मतदाताओं से मुलाकात की और चुनाव आयोग द्वारा संचालित विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।
मुख्यमंत्री ने उपस्थित नागरिकों को बताया कि मतदाता सूची के दुरुस्तीकरण एवं अद्यतन के लिए एसआईआर प्रक्रिया महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2003 की मतदाता सूची का विवरण बीएलओ के माध्यम से प्राप्त कर गणना पत्रक शीघ्र भरकर वापस करें, जिससे एसआईआर कार्य समय पर पूर्ण हो सके।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मतदाताओं को अधिक संख्या में भागीदारी करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि सटीक मतदाता सूची लोकतांत्रिक व्यवस्था की मजबूती का आधार है। उन्होंने गणमान्य नागरिकों से इस कार्य में सक्रिय सहयोग की अपील की।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित