पटना , नवंबर 20 -- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शपथ समारोह में शामिल होने के बाद नई दिल्ली रवाना हो गये।

श्री मोदी नयी दिल्ली से विशेष रूप से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिये पटना आये थे।

प्रधानमंत्री श्री मोदी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में मुख्यमंत्री श्री कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुये। इसके बाद वह नई दिल्ली के लिये रवाना हो गए। मुख्यमंत्री श्री कुमार ने जयप्रकाश नारायण अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचकर उन्हें विदाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित