पटना, अक्टूबर 26 -- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को छठ पूजा के अवसर पर खरना का प्रसाद खाने लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान के घर पहुंचे।

श्री पासवान ने अपने घर पर गमछा ओढा कर श्री कुमार का स्वागत किया। श्री कुमार ने खरना का प्रसाद भी खाया।इस मुलाकात में श्री पासवान ने श्री कुमार के पांव छू कर आशीर्वाद भी लिया और बाद में अपनी माता जी के साथ इस मिलन का एक फोटो भी साझा किया । इस मौके पर जमुई के सांसद अरुण भारती भी मौजूद थे।

गौरतलब है की श्री पासवान की बुआ छठ व्रत कर रही हैं और मुख्यमंत्री इसी वजह से प्रसाद खाने उनके घर पहुंचे ।

इस मुलाकात के कई राजनीतिक मायने भी हैं और आज की इस मुलाकात को दोनों के बीच रिश्तों की नई शुरुआत के रूप में भी देखा जा रहा है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित