चंडीगढ़ , जनवरी 06 -- हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि राज्य खाद्य उत्पादन, रोजगार सृजन और नवाचार के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है। सामूहिक प्रयासों के माध्यम से हरियाणा राष्ट्रीय हित में सक्रिय योगदान दे रहा है और विकास की राह पर हमेशा अग्रणी भूमिका निभाता रहेगा।

मुख्यमंत्री मंगलवार को गुरुग्राम विश्वविद्यालय में आयोजित पूर्व-बजट परामर्श सत्र के पहले दिन के समापन अवसर पर संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा बेहतर वित्तीय प्रबंधन के साथ आगे बढ़ेगा और समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता ने अपनी एक विशिष्ट पहचान बनाई है। एक ओर किसान देश को अन्न उपलब्ध कराकर सेवा कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर प्रदेश के युवा देश की सीमाओं पर प्रहरी बनकर राज्य का गौरव बढ़ा रहे हैं। कृषि, खेल और औद्योगिक क्षेत्र में भी हरियाणा ने अपनी मजबूत पहचान स्थापित की है।

उन्होंने कहा कि 1 नवंबर 1966 को राज्य गठन के समय हरियाणा को लेकर कई आशंकाएँ व्यक्त की गई थीं, लेकिन यहां के परिश्रमी और दृढ़ संकल्प वाले लोगों ने अपने समर्पण से प्रदेश को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया। पूर्व-बजट परामर्श के दौरान प्राप्त सुझावों को उन्होंने अत्यंत उपयोगी बताया और कहा कि ऐसे कई सुझाव पूर्व के बजटों में शामिल किए गए, जिनसे आम जनता को सीधा लाभ मिला।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा 'विजन 2047' के लक्ष्य की ओर अग्रसर है और इस दिशा में विशेषज्ञों व जनप्रतिनिधियों के सुझाव अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। विभिन्न विभागों और अधिकारियों द्वारा दी गई प्रस्तुतियों में नवाचार, रोजगार और ज्ञान आधारित विकास से जुड़े अहम सुझाव सामने आए हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले समय में हरियाणा प्रगति के नए आयाम स्थापित करेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित