देहरादून , नवंबर 24 -- उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार को लाखामंडल स्थित प्राचीन शिव मंदिर पहुंचे, जहां उनका स्थानीय लोगों व भाजपा कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया।
मुख्यमंत्री धामी ने मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना भी की और प्रदेशवासियों की शांति समृद्धि और खुशहाली की कामना की। वहां आयोजित हुए कार्यक्रम में राज्य मंत्री व कार्यक्रम संयोजक गीता राम गौड़ ने क्षेत्र की विभिन्न स्थानीय समस्याओं से संबंधित 16 सूत्रीय मांग पत्र मुख्यमंत्री को सौंपा।
मुख्यमंत्री ने भी स्थानीय निवासियों की मांगों पर गंभीरता से परीक्षण करके सकारात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया है। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि राज्य सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अनेक ऐतिहासिक और निर्णायक कदम उठा रही है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में देश का सबसे सख्त नकल विरोधी कानून लागू किया गया है। पिछले चार से पांच वर्षों में 26 हजार से अधिक युवाओं को पूरी पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ सरकारी नौकरियों में चयनित किया गया है। यह नौकरियां पूरी तरह से मेरिट और प्रतिभा के आधार पर प्रदान की गई है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित