नैनीताल, सितंबर 27 -- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार, 28 सितंबर को नैनीताल जिले के दौरे पर आ रहे हैं। वह वीरभटृटी सरस्वती विहार स्थित पार्वती प्रेमा जगाती विद्यालय के'नव-प्रभात सम्मान समारोह में प्रतिभाग करेंगे।

अपर जिलाधिकारी नैनीताल शैलेंद्र सिंह नेगी के अनुसार मुख्यमंत्री 11 बजे देहरादून से सीधे सरस्वती विहार स्थित अस्थाई हैलीपेड पहुंचेंगे। वह पहले यहां प्रधानमंत्री मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे।

इसके उपरांत श्री धामी विद्यालय के 'नव-प्रभात सम्मान समारोह' में प्रतिभाग करेंगे। दोपहर 01:45 बजे वह देहरादून को प्रस्थान करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित