मुंबई , दिसंबर 03 -- महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को ऑरेंज गेट से मरीन लाइन्स तक बनने वाली भूमिगत सुरंग के लिए टनल बोरिंग मशीन का औपचारिक शुभारंभ किया।
कुल अनुमानित लागत 8,056 करोड़ रुपये वाली इस योजना के तहत 2028 तक पूर्वी फ्रीवे को मरीन ड्राइव से जोड़कर यात्रा समय को 15 से 20 मिनट तक घटाने का लक्ष्य है। इस परियोजना का कुल गलियारा लगभग 9.239 किलोमीटर लंबा होगा, जिसमें महत्वपूर्ण ट्विन-ट्यूब अंडरग्राउंड टनल का हिस्सा करीब 6.51 किलोमीटर लंबा होगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित