भोपाल , नवम्बर 6 -- मध्यप्रदेश की राजधानी भोपला के कोलार क्षेत्र स्थित नवनिर्मित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम का निरीक्षण गुरुवार को विधायक रामेश्वर शर्मा ने किया। इस दौरान उन्होंने खेल विभाग और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ अधूरे कार्यों की समीक्षा की और उन्हें शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।

विधायक श्री शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 25 नवम्बर को इस भव्य स्टेडियम का लोकार्पण करेंगे। उन्होंने कहा कि यह न केवल भोपाल बल्कि पूरे मध्यप्रदेश का सबसे सुंदर और आधुनिक इनडोर-आउटडोर स्टेडियम है।

मुखर्जी नगर, कोलार और भोपालवासियों के लिए तैयार यह स्टेडियम प्रदेश का पहला ऐसा खेल परिसर है, जहाँ एक साथ क्रिकेट, फुटबॉल, खो-खो, मलखम, बास्केटबॉल, टेनिस, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, बॉक्सिंग और रॉक क्लाइम्बिंग जैसे अनेक खेल खेले जा सकेंगे।

श्री शर्मा ने कहा कि भारत सरकार और मध्यप्रदेश सरकार के संयुक्त सहयोग से यह परियोजना संभव हो पाई है। लगभग 5 लाख की आबादी वाले क्षेत्र में निर्मित यह स्टेडियम स्थानीय युवाओं को खेल के क्षेत्र में नई दिशा देगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित