भोपाल , नवम्बर 17 -- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 18 नवम्बर, मंगलवार को प्रातः 9:45 बजे श्यामला हिल्स स्थित क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान में आयोजित 52वीं राष्ट्रीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी का शुभारंभ करेंगे। जनजातीय कार्य मंत्री कुंवर विजय शाह एवं स्कूल शिक्षा तथा परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह भी कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। प्रदर्शनी का आयोजन राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद द्वारा किया जा रहा है, जिसमें स्कूल शिक्षा विभाग की सहभागिता है।
प्रदर्शनी में देश के 31 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के लगभग 900 विद्यार्थी एवं शिक्षक विज्ञान पर आधारित अपने प्रोजेक्ट और मॉडल प्रदर्शित करेंगे। 14 से 18 वर्ष आयु वर्ग के विद्यार्थियों को विज्ञान के प्रति रुचि विकसित करने और वैज्ञानिक सोच को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में प्रतिदिन आईसर, मैनिट, आंचलिक विज्ञान केन्द्र, आईसेक्ट और ग्लोबल स्किल पार्क के वैज्ञानिक विशेष व्याख्यान देंगे तथा प्रश्नोत्तर सत्र भी होगा।
वर्ष 2025-26 के लिये प्रदर्शनी का विषय सतत भविष्य के लिये विज्ञान प्रौद्योगिकी निर्धारित किया गया है। कार्यक्रम में खाद्य, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता, परिवहन एवं संचार, प्राकृतिक खेती, आपदा प्रबंधन, गणितीय मॉडलिंग, कंप्यूटेशनल थिंकिंग तथा अपशिष्ट प्रबंधन जैसे विषय प्रमुख रूप से रखे गये हैं। प्रदर्शनी में 240 साइंस मॉडल प्रदर्शित किये जा रहे हैं और कुल 229 विद्यालय इसमें सहभागी हैं।
प्रतिदिन लगभग 2 हजार विद्यार्थी एवं नागरिक प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे। शाम को विभिन्न राज्यों के विद्यार्थी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। प्रतिभागियों को भोपाल के ऐतिहासिक स्थलों, संग्रहालयों, विज्ञान केन्द्र और शिल्प ग्राम का भ्रमण भी कराया जाएगा। छह दिवसीय प्रदर्शनी का समापन 23 नवम्बर को दोपहर 3:30 बजे होगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित