भोपाल , दिसम्बर 18 -- मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से गुरुवार को समत्व भवन (मुख्यमंत्री निवास) में बिहार की खेल मंत्री सुश्री श्रेयसी सिंह तथा बिहार के खेल महानिदेशक श्री रविंद्रन शंकरन ने सौजन्य भेंट की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र तथा स्मृति चिन्ह के रूप में धातु शिल्प का श्रीराम दरबार भेंट कर बिहार की खेल मंत्री का स्वागत किया। सुश्री श्रेयसी सिंह ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव को बोधि वृक्ष की प्रतिकृति एवं अंगवस्त्र भेंट किया। इस अवसर पर प्रदेश के खेल संचालक श्री राकेश गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने भेंट के दौरान मध्यप्रदेश में खेलों के प्रोत्साहन के लिए संचालित विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में खेल गतिविधियों के विस्तार, खिलाड़ियों की क्षमता और प्रतिभा के विकास तथा राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं की तैयारी के लिए योजनाबद्ध एवं सघन प्रशिक्षण व्यवस्थाएं लागू की गई हैं।

प्रदेश की खेल प्रोत्साहन गतिविधियों के अध्ययन के उद्देश्य से बिहार की खेल मंत्री सुश्री श्रेयसी सिंह के नेतृत्व में बिहार का पांच सदस्यीय दल मध्यप्रदेश के भ्रमण पर है। मुख्यमंत्री से भेंट के पूर्व बिहार के दल ने शूटिंग अकादमी, घुड़सवारी अकादमी, वॉटर स्पोर्ट्स सेंटर, टीटी नगर स्टेडियम तथा स्पोर्ट्स साइंस सेंटर का भ्रमण किया। दल ने ग्राम पंचायत, विकासखंड और जिला स्तर पर संचालित खेल प्रोत्साहन कार्यक्रमों की भी जानकारी प्राप्त की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित