भोपाल , अक्टूबर 22 -- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा संसदीय कार्य राज्यमंत्री डॉ. एल. मुरुगन ने बुधवार को मुख्यमंत्री निवास, समत्व भवन में सौजन्य भेंट की।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पुष्पगुच्छ भेंट कर केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. मुरुगन का स्वागत किया। इसके प्रत्युत्तर में केंद्रीय मंत्री ने पुष्पगुच्छ, तिरुपति बालाजी मंदिर का प्रसाद और शॉल भेंट कर मुख्यमंत्री का अभिनन्दन किया। भेंट के दौरान दोनों नेताओं ने मध्यप्रदेश के विकास एवं विभिन्न परियोजनाओं से जुड़े मुद्दों पर विचार-विमर्श किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित