भोपाल , अक्टूबर 14 -- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बुधवार को निवाड़ी जिले के ऐतिहासिक नगर ओरछा में श्री रामराजा लोक के द्वितीय चरण के निर्माण कार्य की आधारशिला रखेंगे। इस अवसर पर वे 257 करोड़ 95 लाख रुपए की लागत से बनने वाले विकास कार्यों का भूमिपूजन और 74 करोड़ 90 लाख रुपए की लागत से पूर्ण हुए कार्यों का लोकार्पण करेंगे। साथ ही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के तहत हितग्राहियों को लाभ भी वितरित करेंगे।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. यादव श्री रामराजा सरकार के दर्शन करेंगे और जुझार सिंह महल का भ्रमण कर श्री रामराजा लोक फेस-1 के निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण करेंगे। मुख्य कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा विकास प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इसके अलावा मुख्यमंत्री श्री रामराजा वृद्धाश्रम में भोजन भी करेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव श्री रामराजा लोक के प्रथम चरण में 103 दुकानों एवं प्लाज़ा निर्माण, राय प्रवीण महल गार्डन का संरक्षण, विकास एवं इल्यूमिनेशन कार्य, लक्ष्मी मंदिर में बाउंड्री वॉल निर्माण, लक्ष्मी मंदिर और राजा महल का इल्यूमिनेशन तथा कटीला दरवाजा से जहांगीर महल तक पाथ-वे और हेरिटेज पोल कार्यों का लोकार्पण करेंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित