उज्जैन , अक्टूबर 20 -- मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दीपावली के अवसर पर महाकाल लोक परिसर, रुद्रसागर उज्जैन में वाटर स्क्रीन प्रोटेक्शन और फाउंटेन शो का लोकार्पण किया। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा 18 करोड़ 7 लाख रुपए की लागत से स्थापित यह लेजर एंड साउंड शो भगवान श्री महाकालेश्वर, मोक्षदायिनी शिप्रा नदी तथा अवंतिका नगरी की कीर्ति गाथा को प्रस्तुत करता है। लगभग 25 मिनट का यह लाइट एंड साउंड शो दर्शकों को आकर्षित करता है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस अवसर पर श्री महाकालेश्वर मंदिर में 'श्री अन्न लड्डू प्रसादम' का शुभारंभ किया, जो मिलेट (श्रीअन्न) से निर्मित होगा। साथ ही 'श्री महाकालेश्वर बैंड' का भी शुभारंभ किया गया, जिसने अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी। मुख्यमंत्री ने महाकाल लोक परिसर में दीप प्रज्वलित कर दीपदान भी किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित