पटना , अक्टूबर 24 -- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को बिहार विधानसभा चुनाव के तहत बगहा, सिकटा और सहरसा विधानसभाओं में एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाओं को संबोधित किया। उन्होंने जनता से अपने वोट की ताकत का इस्तेमाल कर महागठबंधन का अंत करने और एनडीए प्रत्याशियों को जिताने का आग्रह किया।

डॉ. यादव ने कहा कि बिहार की जनता के हाथों में सुदर्शन चक्र की तरह वोट की शक्ति है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने बिहार को महादलित और ओबीसी आयोग की सौगात दी है। भाजपा गरीबों की मदद के लिए श्रीकृष्ण-सुदामा की मित्रता की तरह हमेशा तत्पर रहती है। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में देश को मजबूत बनाने और बिहार के विकास के लिए एनडीए को जिताना आवश्यक है।

मुख्यमंत्री ने बिहार की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर का भी स्मरण किया। उन्होंने कहा कि बिहार वह धरती है, जहां भगवान श्रीकृष्ण के पुत्र सांब ने सूर्य मंदिर बनवाया, भगवान बुद्ध की यात्रा हुई और जैन तीर्थंकर महावीर स्वामी ने मोक्ष प्राप्त किया। बिहार माता सीता की जन्मस्थली है और यहां के लोग आईएएस, आईपीएस, डॉक्टर, इंजीनियर, वकील और सफल व्यापारी बनकर देश में नाम कमा रहे हैं।

डॉ. यादव ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस परिवारवादी पार्टी है, जबकि प्रधानमंत्री मोदी सभी को अवसर देने वाले नेता हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने भगवान श्रीराम के मंदिर निर्माण में रोड़े अटकाए, जबकि एनडीए सरकार सुशासन और विकास के काम कर रही है। एनडीए की सरकार ने बिहार में सड़के, स्कूल, कॉलेज, अस्पताल बनाए और दलित, आदिवासी तथा ओबीसी समुदायों के लिए ऐतिहासिक निर्णय लिए।

मुख्यमंत्री ने जनता से अपील की कि वे एनडीए प्रत्याशियों को वोट देकर कांग्रेस और इंडी गठबंधन को सबक सिखाएं और देश व बिहार के विकास की राह में योगदान दें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित