भोपाल , जनवरी 9 -- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रवासी भारतीय दिवस के अवसर पर देश-विदेश में रह रहे समस्त प्रवासी भारतीयों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अपने संदेश में कहा कि अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और परंपराओं से जुड़े रहते हुए विदेशी धरती पर प्रगति के नए अध्याय लिख रहे अप्रवासी भारतीयों पर हम सभी को गर्व है। उन्होंने कहा कि प्रवासी भारतीय भाई-बहन पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कामना की कि प्रवासी भारतीय इसी तरह देश की प्रतिष्ठा बढ़ाते रहें और भारत को गौरवान्वित करते रहें।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित