पटना/भोपाल , नवम्बर 20 -- मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गुरूवार को पटना में आयोजित बिहार सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी मौजूद रहे।
समारोह में नीतीश कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री, जबकि सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इसके साथ ही अन्य मंत्रियों ने भी पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण की।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सभी नए शपथित पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में एनडीए सरकार समाज के सभी वर्गों के सर्वांगीण विकास तथा 'विकसित बिहार' के संकल्प को नई ऊर्जा और गति देगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित