भोपाल , अक्टूबर 21 -- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को उज्जैन के तिलकेश्वर महादेव मंदिर में गौशाला में गोवर्धन पूजा की और विशाल गौ-अन्नकूट में भाग लिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने गौमाता की पूजा-अर्चना करते हुए कहा कि हमारी सनातन संस्कृति हमें प्रकृति से जुड़ना सिखाती है और दीपावली तभी सार्थक है जब हमारे किसान और गौ-वंश उन्नत हों।
मुख्यमंत्री ने कहा कि शासन द्वारा गौ-शालाओं में प्रत्येक गौमाता की सेवा के लिए अनुदान राशि बढ़ाई गई है और दुग्ध उत्पादन करने वालों को भी अनुदान प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि हर घर गोपाल बनाने का कार्य किया जाएगा और "सिंचाई के रकबे को बढ़ाने" हेतु नदी जोड़ो अभियान और "सूर्य घर योजना" के तहत किसानों को सौर पंप लगाने पर 90 प्रतिशत तक अनुदान मिलेगा।
कृषि क्षेत्र में किसानों और मंडी व्यापारियों के हित में कई योजनाएं लागू की जा रही हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि सोयाबीन के लिए भावांतर भुगतान योजना किसानों और व्यापारियों के बीच सेतु का काम करेगी। अनाज मंडियों में मान बढ़ेगा और किसान का सम्मान बढ़ेगा। अलग-अलग फसलों के उत्पादन के साथ फूड प्रोसेसिंग यूनिट के लिए भी अनुदान राशि दी जाएगी। मालवा क्षेत्र में फूड पार्क बनाकर किसान अपनी उपज को अच्छे दामों में बेच सकेंगे।
मुख्यमंत्री ने वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देने के प्रयासों की भी जानकारी दी और सभी को गोवर्धन पूजा की शुभकामनाएं दी। उन्होंने तिलकेश्वर महादेव का अभिषेक कर प्रदेशवासियों की उन्नति और मंगलमय जीवन की कामना की।
इस अवसर पर विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, चिंतामणी मालवीय, नगर निगम सभापति कलावती यादव, संजय अग्रवाल, मनीष तल्लेरा, नारायण यादव, रवि सोलंकी, एडीजी उमेश जोगा, कलेक्टर रोशन कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा और नगर निगम आयुक्त अभिलाष मिश्रा सहित कई नागरिक उपस्थित थे। मंडी व्यापारी संघ के अध्यक्ष जितेन्द्र अग्रवाल ने स्वागत भाषण दिया और मुख्यमंत्री को स्मृति चिन्ह एवं गौमाता की मूर्ति भेंट की। कार्यक्रम का संचालन और आभार प्रदर्शन श्री जगदीश पांचाल ने किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित