उज्जैन , अक्टूबर 20 -- मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को उज्जैन के हामूखेड़ी स्थित कुष्ठधाम पहुंचकर कुष्ठ रोगियों के साथ दीपावली का पर्व मनाया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कुष्ठ रोगियों को पटाखे, मिठाई और उपहार वितरित किए तथा उन्हें दीपावली की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, कलेक्टर रौशन कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा सहित अधिकारी, कर्मचारी और नागरिक उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि आज अपने भाई-बहनों के साथ दीपावली मनाने का आनंद प्राप्त हो रहा है। इस शुभ अवसर पर आत्मीयता और सद्भाव का यह पर्व सभी के जीवन में स्वास्थ्य, समृद्धि और खुशहाली लाए। उन्होंने कलेक्टर को निर्देश दिए कि कुष्ठ रोगी परिवारों का सर्वेक्षण कर उन्हें शासन की ओर से हरसंभव सहायता प्रदान की जाए तथा पेंशन की सुविधा भी सुनिश्चित की जाए।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने शहर में हो रहे विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि टू लेन और फोरलेन सड़कों का निर्माण, उद्योगों की स्थापना और रोजगार के नए अवसरों से उज्जैन का हर क्षेत्र प्रगति की राह पर अग्रसर है।
कुष्ठधाम से लौटते समय मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने नागझिरी रोड पर दीपावली की सामग्री खरीदी। उन्होंने दुकानदार से आत्मीय बातचीत की, दीपक, धानी और झाड़ू जैसी वस्तुएं खरीदीं तथा दुकानदार की बालिका से उसकी पढ़ाई के बारे में जानकारी ली और उसे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। मुख्यमंत्री ने दुकानदार और उपस्थित जनों को दीपावली की शुभकामनाएं दीं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित