उज्जैन , अक्टूबर 20 -- मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज उज्जैन स्थित महाकाल लोक में 'श्री महाकालेश्वर बैंड' का लोकार्पण किया। यह बैंड प्रसिद्ध कलाकार श्री गोविंद गंधर्व के नेतृत्व में गठित किया गया है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस अवसर पर कहा कि महाकाल लोक में भक्तों को अध्यात्म, संगीत और संस्कृति का समन्वित अनुभव कराने के उद्देश्य से यह बैंड एक सराहनीय पहल है। इस बैंड के माध्यम से महाकाल मंदिर आने वाले श्रद्धालु भारतीय वाद्य संगीत की मनमोहक ध्वनियों के साथ भक्ति और भावनाओं से जुड़ सकेंगे।

'श्री महाकालेश्वर बैंड' में कुल 21 कलाकारों का दल शामिल है, जो पारंपरिक और आध्यात्मिक वाद्य संगीत की प्रस्तुतियाँ देगा। बैंड की रचनाओं में शंख, ढोल, नगाड़ा, बांसुरी, शहनाई, तबला और अन्य पारंपरिक वाद्य यंत्रों का उपयोग किया जाएगा, जिससे महाकाल लोक में दिव्यता और आध्यात्मिकता का वातावरण और अधिक प्रभावशाली बनेगा।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कलाकारों के उत्साह और समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि उज्जैन की इस अनूठी सांस्कृतिक पहल से न केवल स्थानीय कलाकारों को मंच मिलेगा, बल्कि यह देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र भी बनेगा। लोकार्पण कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, मंदिर समिति के सदस्य, प्रशासनिक अधिकारी और बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित