भोपाल , नवम्बर 13 -- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 'एमपी टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव 2.0' में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के प्रतिनिधियों से वन-टू-वन चर्चा की। इस चर्चा का उद्देश्य मध्यप्रदेश में तकनीकी, औद्योगिक और नवाचार आधारित निवेश को बढ़ावा देना रहा।

मुख्यमंत्री ने भारतीय सेना के वरिष्ठ अधिकारियों से भेंट कर साइबर सुरक्षा और कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) के क्षेत्र में संयुक्त अनुसंधान एवं विकास हेतु एमओयू पर हस्ताक्षर किए। यह समझौता रक्षा और नागरिक तकनीकी सहयोग को मजबूत करेगा।

डॉ. यादव ने एएनएसआर ग्लोबल, अनंत टेक्नोलॉजीज, वेना इंडिया, एमरॉल्ड इन्फ्राइस्पैट, थॉमसन सेमीकंडक्टर्स, बीवीजी इंडिया, आरडब्ल्यूएस मोराविया, लाइट एन लाइट ग्रुप, सोलुजेनिक्स, सोरिंग एयरोटेक और क्लिनीसप्लाइज जैसी कंपनियों के प्रतिनिधियों से प्रदेश में निवेश, भूमि आवंटन, नीति प्रोत्साहन, औद्योगिक क्लस्टर, प्रशिक्षण सुविधाओं और विस्तार योजनाओं पर चर्चा की।

इन चर्चाओं से प्रदेश में आईटी, ड्रोन, एयरोस्पेस, सेमीकंडक्टर, रक्षा, ईवी मैन्युफैक्चरिंग और फिल्म टेक्नोलॉजी जैसे क्षेत्रों में नए निवेश की संभावनाएँ और मजबूत हुई हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार निवेशकों को पारदर्शी नीति, बेहतर अवसंरचना और सहयोगी वातावरण प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित