भोपाल , जनवरी 09 -- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 10 जनवरी 2026 को सागर जिले की तहसील मुख्यालय खुरई में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव 312 करोड़ रुपये से अधिक की लागत के 86 निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 165 करोड़ रुपये की लागत के 38 विकास कार्यों का लोकार्पण तथा 147 करोड़ रुपये की लागत के 48 विकास कार्यों का भूमिपूजन किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. यादव विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत हितलाभ भी वितरित करेंगे।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री कार्यक्रम स्थल पर विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे। खुरई प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. यादव रोड-शो में भी शामिल होकर नागरिकों का अभिवादन करेंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित