उज्जैन , दिसम्बर 09 -- मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रशासन संवेदनशीलता के नए आयाम स्थापित कर रहा है। इसी क्रम में कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ने आज दोपहर निरीक्षण के दौरान मुरलीपुरा रोड पर हुई सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की गाड़ी रोककर मदद की और गंभीर रूप से घायल युवक को तत्काल चरक अस्पताल पहुँचाया।
कलेक्टर सिंह ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में पीड़ितों को गोल्डन आवर में त्वरित उपचार उपलब्ध कराने के लिए राज्य शासन द्वारा राहवीर योजना लागू की गई है। इस योजना के तहत किसी भी सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुँचाने वाले सहयोगियों (राहवीरों) को 25,000 रुपए की प्रोत्साहन राशि और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाता है। योजना का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु दर को कम करना है।
निरीक्षण के दौरान घायल व्यक्ति की सहायता कर कलेक्टर सिंह स्वयं राहवीर बने। उनके इस कदम ने नागरिकों को भी प्रेरित किया है कि वे भी सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की मदद करने के लिए आगे आएँ, जिससे अमूल्य जीवन बचाए जा सकें।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित