भोपाल , अक्टूबर 16 -- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में आगामी शनिवार, 18 अक्टूबर को मुख्यमंत्री निवास पर किसान सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इस सम्मेलन में नर्मदापुरम, भोपाल, सीहोर, राजगढ़, रायसेन और विदिशा जिलों से लगभग 2500 किसान शामिल होंगे।

सम्मेलन में किसानों को भावांतर योजना की विस्तृत जानकारी दी जाएगी और उन्हें योजना का अधिकाधिक लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। योजना के अंतर्गत किसान 24 अक्टूबर 2025 से 15 जनवरी 2026 तक अपनी फसल मंडी में बेच सकेंगे। बिक्री के बाद किसानों को 15 दिवस के भीतर भावांतर की राशि सीधे उनके आधार-लिंक बैंक खातों में अंतरित की जाएगी। भावांतर योजना के ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीयन की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर निर्धारित की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित