भोपाल , अक्टूबर 27 -- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मंगलवार, 28 अक्टूबर को भोपाल स्थित शासकीय सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय, शिवाजी नगर में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम "अनुगूँज" का शुभारंभ करेंगे। यह कार्यक्रम शाम 5:30 बजे से प्रारंभ होगा। आयोजन में जनजातीय कल्याण मंत्री कुँवर विजय शाह और स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
अनुगूँज स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शासकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों की सहभागिता से आयोजित एक विशेष सांस्कृतिक महोत्सव है, जिसमें लगभग 500 विद्यार्थी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। कार्यक्रम का पहला भाग 'धनक' वाद्य संगीत और शास्त्रीय नृत्य जैसे ओडिसी, भरतनाट्यम, कथक और मणिपुरी की मनमोहक प्रस्तुतियों से सुसज्जित होगा। दूसरा भाग 'रंगकार' के अंतर्गत विद्यार्थियों द्वारा नाटक "ताना बाना टूट न जाए" का मंचन किया जाएगा।
विद्यार्थियों ने मात्र एक माह की तैयारी में इन प्रस्तुतियों को साकार किया है। उनके उत्साह, अनुशासन और सृजनशीलता को दिशा देने के लिए विभाग ने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकारों को मेंटर के रूप में जोड़ा है। इनमें सुप्रसिद्ध संगीतकार मॉरिस लाजरस, ओडिसी नृत्य की आचार्या सुश्री बिंदु जुनेजा, भरतनाट्यम गुरू सुश्री भारती होम्बल, कथक नृत्यांगना श्रीमती पद्मजा रघुवंशी, मणिपुरी नृत्य के आचार्य एम.के. होजाइनगम्बा सिंह, रंग निर्देशक सादात भारती और प्रसिद्ध मंच संचालक विनय उपाध्याय प्रमुख रूप से शामिल हैं।
कार्यक्रम का मंच "एक भारत-श्रेष्ठ भारत" की अवधारणा पर आधारित है और इसे उज्जैन के महाकाल लोक के मॉडल पर तैयार किया गया है। अनुगूँज न केवल विद्यार्थियों की कलात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन है, बल्कि शिक्षा के साथ उनके रचनात्मक और सर्वांगीण विकास का भी प्रतीक है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित