भोपाल , जनवरी 06 -- मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं मध्यप्रदेश शासन के पूर्व मंत्री प्रभुराम चौधरी ने मंगलवार को मंत्रि-परिषद की बैठक में लिए गए निर्णयों के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आभार जताया। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार जनजातीय बाहुल्य जिलों में सिंचाई परियोजनाओं के माध्यम से हर खेत तक पानी पहुंचाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है।
उन्होंने बताया कि मंत्रि-परिषद ने आदिवासी बाहुल्य बुरहानपुर जिले के लिए दो सिंचाई परियोजनाओं को मंजूरी प्रदान की है। इन परियोजनाओं से जिले के दो विधानसभा क्षेत्रों की कुल 51 हजार 800 हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी, जिससे जनजातीय समाज को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा और क्षेत्र खुशहाल व समृद्ध बनेगा।
प्रभुराम चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश सरकार हर गांव और गरीब बस्तियों तक सड़क पहुंचाने के अभियान में जुटी है। इसके लिए मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण को आगामी पांच वर्षों के लिए निरंतर आगे बढ़ाया गया है। मंत्रि-परिषद के इन निर्णयों से अनुसूचित जनजातियों, गरीबों सहित समाज के हर वर्ग के विकास का मार्ग प्रशस्त होगा।
प्रभुराम चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आदिवासी क्षेत्रों के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहे हैं। इसी क्रम में मंत्रि-परिषद ने बुरहानपुर क्षेत्र के लिए 922 करोड़ रुपये तथा नेपानगर क्षेत्र के लिए 1676 करोड़ रुपये की सिंचाई परियोजनाओं को मंजूरी दी है। दोनों परियोजनाओं से कुल 51 हजार 800 हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी, जिसका पूरा लाभ आदिवासी समुदाय को मिलेगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित