भोपाल , अक्टूबर 24 -- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को भोपाल हमीदिया अस्पताल के ब्लॉक 2 की 11वीं मंजिल स्थित नेत्र रोग वार्ड में कार्बाइड गन से प्रभावित बच्चों और नागरिकों से भेंट की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की। मुख्यमंत्री ने चिकित्सकों से रोगियों के उपचार की जानकारी ली और समुचित इलाज के निर्देश दिए।
डॉ. यादव ने प्रदेश के अन्य स्थानों पर भी प्रभावित बच्चों और नागरिकों के उचित इलाज के निर्देश दिए और मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से सहायता प्रदान करने के आदेश दिए। स्वास्थ्य विभाग ऐसे प्रकरणों की निरंतर मॉनीटरिंग कर रहा है। घातक कार्बाइड गन के निर्माण और विक्रय को अवैध घोषित किए जाने के कारण थाना स्तर पर छापामारी और जांच की कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है।
मुख्यमंत्री ने नारियलखेड़ा निवासी प्रशांत मालवीय, गरीब नगर छोला के करण पंथी, भानपुर के आरिश और परवलिया सड़क के अंश प्रजापति से भेंट की। इनमें अधिकांश किशोर हैं। अंश प्रजापति ने बताया कि वे अन्य युवकों के कार्बाइड गन उपयोग से घायल हुए। वहीं प्रशांत, करण और आरिश ने स्वयं इसका उपयोग करते हुए घायल होने की बात स्वीकार की।
रोगियों के अभिभावकों ने उपचार पर संतोष व्यक्त किया। करण पंथी के परिवार ने कहा कि उन्होंने गरीब नगर में अन्य परिवारों को भी कार्बाइड गन का उपयोग न करने की सलाह दी है और अब बस्ती में कोई इसका उपयोग नहीं कर रहा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव के अवलोकन के अवसर पर प्रमुख सचिव स्वास्थ्य विभाग संदीप यादव और आयुक्त जनसंपर्क दीपक कुमार सक्सेना उपस्थित थे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित