भोपाल , अक्टूबर 19 -- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेशवासियों से आग्रह किया है कि आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत 21 और 22 अक्टूबर को सभी जिलों के प्रमुख सार्वजनिक स्थलों और गौशालाओं में गोवर्धन पूजा धूमधाम से आयोजित की जाए। उन्होंने कहा कि इन आयोजनों में मंत्री, सांसद, विधायक, नगरीय निकायों और पंचायत प्रतिनिधियों सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों को शामिल किया जाए।
मुख्यमंत्री ने यह निर्देश रविवार को मुख्यमंत्री निवास से आयोजित वर्चुअल संवाद में दिए। इस दौरान उन्होंने प्रदेश के सभी सांसद, विधायक, जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, नगरीय निकायों के पदाधिकारी और अन्य अधिकारियों को संबोधित किया। डॉ. यादव ने स्थानीय स्तर पर सक्रिय सांस्कृतिक मंडलों को शामिल करते हुए कार्यक्रमों को उत्सव के रूप में मनाने पर जोर दिया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गोवर्धन पूजा न केवल धार्मिक महत्व रखती है बल्कि यह हमारी सांस्कृतिक, सामाजिक और धार्मिक विरासत को सहेजने का अवसर भी है। उन्होंने सभी अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि पर्व शांतिपूर्ण, सुव्यवस्थित और आनंदपूर्वक मनाया जाए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित