भोपाल , नवम्बर 10 -- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भारतीय मजदूर संघ एवं भारतीय किसान संघ के संस्थापक, स्वर्गीय दत्तोपंत ठेंगड़ी की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक के रूप में श्री ठेंगड़ी ने केरल, कलकत्ता से लेकर असम तक कठिन परिस्थितियों में संगठन को मजबूत किया और श्रमिकों एवं किसानों के कल्याण के लिए नया मार्ग प्रशस्त किया। राष्ट्रवादी विचारों के प्रसार और संगठन निर्माण में उनका योगदान सदैव प्रेरणादायी रहेगा।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय सुरेंद्रनाथ बनर्जी की जयंती पर भी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि श्री बनर्जी ने शिक्षा के प्रसार और राष्ट्र जागरण में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने छात्रों में देशभक्ति और सार्वजनिक सेवा की भावना को सुदृढ़ता प्रदान की। राष्ट्रीय चेतना जगाने के उनके प्रयासों को राष्ट्र सदैव स्मरण करेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित